गुस्सा और मतभेद
*🌞🔥सूर्योदय अभिवादन🙏🏻*
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
*🙏🏻🌹सुप्रभात🌹🙏*
*गुस्सा और मतभेद,*
*बारिश की तरह होना चाहिए,*
*जो बरसे और खत्म हो जाए,*
*प्रेम हवा की तरह होना चाहिए,*
*जो खामोश हो किन्तु ....*
*सदैव आसपास ही रहे॥* 🙏
*आसपास मूर्ख है,*
*तो कम बोलिये,*
*क्यों कि वो आप*
*की सुनेंगे नहीं,*
*और,*
*आसपास समझदार है*
*तो भी कम बोलिये,*
*क्यों कि उनकी ,*
*ज़्यादा सुनने में भलाई है !!!* 🙏
*ना हारते हैं वक़्त से,*
*ना जीतते हैं वक़्त से.....*
*सफल वही होते हैं जो*
*सीखते हैं वक़्त से.....!!* 🙏
*झुकने से रिश्ता गहरा होता हो*
*तो झुक जाओ,*
*पर हर बार आपको ही झुकना*
*पड़े तो रुक जाओ !!!*🙏
*🌹🙏जय श्री कृष्णा🙏🌹*
*🌹🙏🏻राधे राधे जी🙏🏻🌹*
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
सुनीता गुप्ता सरिता जी
आँचल सोनी 'हिया'
22-Oct-2022 07:20 PM
Bahut khoob 💐👍
Reply
Teena yadav
22-Oct-2022 07:10 PM
Amazing
Reply
Gunjan Kamal
22-Oct-2022 12:55 AM
बहुत खूब
Reply